Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

नई पेंशन योजना अब 30 सितंबर तक अपना सकेंगे

On: June 27, 2025 12:45 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए शुरू की गई नई एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में आवेदन करने की अंतिम तिथि को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब केंद्रीय कर्मचारी 30 सितंबर तक इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं।

पहले इसकी अंतिम तिथि 30 जून थी। सरकार ने दूसरी बार समयसीमा को बढ़ाया है। सरकार की ओर से दूसरी बार इस समयसीमा को बढ़ाया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न हितधारकों से यह समयसीमा आगे बढ़ाने का अनुरोध मिला था।

गौरतलब है कि एकीकृत पेंशन योजना इस साल एक अप्रैल से लागू हुई है। इसे राष्ट्रीय पेंशन योजना में शामिल मौजूदा कर्मचारी और एक अप्रैल के बाद नियुक्त होने वाले कर्मी दोनों ही अपना सकते हैं। यूपीएस में सेवानिवृत्ति से पहले के 12 महीनों में औसत मूल वेतन के 50 फीसदी के बराबर पेंशन की गारंटी मिलेगी, बशर्ते कर्मचारी ने कम से कम 25 साल तक सेवा की हो। कर्मचारी वेबसाइट (https://npscra.nsdl.co.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नई एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस)
BASIC WALE PRIMARY KA MASTER
NEW UPDATE IMAGE | PRIMARY KA MASTER | BASIC WALE

एक योजना चुन पाएंगे

सरकार ने वर्तमान व नए कर्मचारियों के लिए एनपीएस और यूपीएस दोनों से से किसी एक को चुनने के विकल्प खुले रखे हैं। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारियों को यह विकल्प मिलेगा कि वे एनपीएस के तहत यूपीएस का विकल्प चुनें। या बिना यूपीएस विकल्प के एनपीएस को जारी रखें। एक बार विकल्प चुनने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

NPS, UPS , PENSION SCHEME, OPS, OLD PENSION

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now

और पढ़ें