Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

जिले के अंदर तबादले के लिए 63646 पद उपलब्ध

On: June 27, 2025 12:31 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर सामान्य तबादलों के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इसके लिए रिक्तियां जारी कर दीं। इसके तहत प्रदेश के 67048 स्कूलों में 63646 पद उपलब्ध हैं।




प्रदेश में शिक्षक-छात्र अनुपात सही करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जिले के अंदर सामान्य तबादले की भी प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत मंगलवार देर शाम विद्यालयों की रिक्तियां जारी की गई हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि प्रदेश के 67048 में 63646 पद उपलब्ध हैं।




आज से बेसिक के शिक्षक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन


इनके सापेक्ष तबादले के लिए शिक्षक बुधवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए दो दिन निर्धारित किए गए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद



इसके तहत अन्य औपचारिकता पूरी कर शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में सामान्य व परस्पर तबादले की प्रक्रिया पूरी की गई है। इससे शिक्षक-छात्र अनुपात काफी बेहतर करने में सहयोग मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now

और पढ़ें

1 thought on “जिले के अंदर तबादले के लिए 63646 पद उपलब्ध”

Comments are closed.