Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

वर्ष 2011 की जनगणना से पंचायत चुनाव

On: July 6, 2025 7:31 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

वर्ष 2011 की जनगणना से पंचायत चुनाव

लखनऊ, । अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को पुरानी नियमावली से ही कराने की तैयारी है। यह जानकारी पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दी। शनिवार को राजधानी स्थित पंचायतीराज निदेशालय में विभागीय कार्यों की उन्होंने समीक्षा की।





पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने कहा कि वर्ष 2011 में सामाजिक- आर्थिक जनगणना हुई थी। उसी के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था करते हुए अगले साल होने वाला पंचायत चुनाव कराने की तैयारी है। क्योंकि अभी जातिवार जनगणना शुरू नहीं हुई है और पंचायत चुनाव अगले वर्ष मार्च तक कराया जाना है। राजभर ने कहा कि सभी वर्गों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का प्रयास किया जाएगा। पंचायत में चक्रानुक्रम के अनुसार आरक्षण व्यवस्था लागू होने से, सीटों पर आरक्षण बदलेगा।




उन्होंने कहा कि गांवों में कार्यरत सफाई कर्मियों व पंचायत सहायकों की अब आधार आधारित उपस्थिति दर्ज की जाएगी। शनिवार को पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें प्रमुख सचिव, पंचायतीराज अनिल कुमार व निदेशक अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी रहे। एनडीए के सहयोगी दल अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की भाजपा से नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि आशीष पटेल तो मंत्री हैं, अगर वह नाराज होते तो मंत्री क्यों बने रहते। वह नाराज नहीं हैं।




तो ब्राह्मणों से अखिलेश ने क्यों कराई पूजा : राजभर




पंचायतीराज मंत्री व सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इटावा में कथावाचक के यादव निकलने पर हुए हंगामे पर तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खूब राजनीतिक रोटियां सेंकी। ब्राह्मणों को अपमानित करने का काम सपा कार्यकर्ताओं ने किया लेकिन आजमगढ़ में पार्टी कार्यालय जिसका नाम पीडीए भवन रखा है, उसकी पूजा पांच ब्राह्मणों को बुलाकर ही की। अखिलेश का पीडीए झूठा है। असली पीडीए एनडीए के साथ है। सरकार में रहकर कभी जातिवार गणना नहीं कराई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now