Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

11 प्रधानाध्यापकों समेत 106 शिक्षकों को नोटिस

On: July 27, 2025 11:57 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

प्रतापगढ़। एक से 22 जुलाई तक जिला समन्वयकों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर बीएसए ने 11 प्रधानाध्यापकों समेत 106 सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को नोटिस थमाया है। बीएसए ने अनुपस्थित वाले तिथि के वेतन व मानदेय को रोकने का आदेश दिया है।



साथ ही एक सप्ताह के भीतर सभी को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय महोखरी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय असराही की प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह, प्राथमिक विद्यालय देल्हूपुर द्वितीय की प्रधानाध्यापिका रेखा देवी, प्राथमिक विद्यालय तनमई के प्रधानाध्यापक उमेश बहादुर सिंह, प्राथमिक विद्यालय उमापुर के प्रधानाध्यापक रजनीश नागर, बाबू का पुरवा की प्रधानाध्यापिका इला पांडेय, खुर्दहा के राजकुमार, सराय स्वामी की भाग्यशील पांडेय, रेवरहिया के प्रधानाध्यापक अंशुमान त्रिपाठी, बढ़ेरा खास के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्र, प्रावि के मेढ़ाहवा के प्रधानाध्यपक राजेश्वर समेत 106 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को अनुपस्थित मिलने पर नोटिस भेजा गया है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 106 शिक्षकों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now