Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 53 शिक्षक, नोटिस

On: July 28, 2025 9:13 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 53 शिक्षक, नोटिस

रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में अब कार्रवाई भी ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो गई है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल से कराए गए निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है। शनिवार को मानव संपदा पोर्टल के लिए 53 शिक्षकों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर ऑनलाइन स्पष्टीकरण मांगा है। इसके आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई होगी।


परिषदीय विद्यालयों में समय-समय पर जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स में शामिल विभिन्न विभागों व विभागीय अधिकारी भी निरीक्षण करते हैं। इस दौरान अनुपस्थित मिले स्टाफ के बारे में भी प्रेरणा पोर्टल पर जानकारी देते हैं, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से ऑफलाइन नोटिस जारी होती थी। ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुले तो निरीक्षण फिर शुरू हुए। छुट्टियों के बाद से अब तक हुए निरीक्षण में 53 शिक्षक गैरहाजिर मिले, जिन्हें इस बार ऑनलाइन नोटिस जारी की गई है।


जिला समन्वयक (एमआईएस) अविलय सिंह ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल के जरिए हुए निरीक्षण में चार प्रधानाध्यापक, 21 सहायक अध्यापक, 18 शिक्षा मित्र और 10 अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं। इन सभी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने मानव संपदा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन नोटिस जारी की है। संबंधित शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर अपनी आईडी से ही एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्णय लिया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से ही कार्रवाई पोर्टल पर दर्ज होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now