Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

कल से जिलों में विद्यालयों की हकीकत जानेंगे अधिकारी, समग्र शिक्षा के तहत दो-दो अधिकारी हर मंडल में किए तैनात

On: July 31, 2025 9:02 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

लखनऊ। प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन, पठन-पाठन, निर्माण, विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार से अधिकारियों की टीम उतरेगी।

समग्र शिक्षा के तहत मंडलवार दो-दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह एक से 14 अगस्त के बीच स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे।


राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार इन अधिकारियों को सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय, मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के निर्माण की प्रगति, विद्यालय परिसर में जीर्ण शीर्ण, निष्प्रयोज्य ढांचा, ध्वस्तीकरण की स्थिति, स्वीकृत निर्माण की प्रगति, फर्नीचर, नए नामांकन, परिवार सर्वे, लर्निंग बाई डूइंग, बाल वाटिका व यूकेजी अलग से चलने की स्थिति, आईसीटी, स्मार्ट क्लास, खेलकूद सामग्री, ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती आदि की स्थिति देखनी है।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा के अनुसार निरीक्षण टीम को मंडल के कम से कम दो जिलों में एक-एक पीएमश्री विद्यालय, 1 केजीबीवी, 1 परिषदीय प्राथमिक, 1 को लोकेटेड आंगनबाड़ी, 1 उच्च प्राथमिक, 1 इंटर, 1 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि निरीक्षण के साथ ही यह अधिकारी मंडल व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।


उन्होंने चेकलिस्ट का प्रारूप उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया है कि निरीक्षण व बैठक की रिपोर्ट प्रेरणा निरीक्षण ऐप पर अपलोड करनी होगी। इसमें क्रियाशील विज्ञान प्रयोगशाला, आईसीटी के संबंध में सूचना, बालिका छात्रावास की स्थिति, उच्चीकृत इंटर कॉलेज, नए राजकीय हाईस्कूल, कक्षा 9-10 व 11-12 की गणित व विज्ञान किट की उपलब्धता के बारे में जानकारी देनी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now