Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर देशभर के शिक्षक करेंगे आर-पार का संघर्ष

On: November 3, 2025 6:27 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर देशभर के शिक्षक करेंगे आर-पार का संघर्ष


देवरिया। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को सदर बीआरसी स्थित शिक्षक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गेना यादव ने की, जबकि संचालन जिला प्रभारी विष्णुदेव प्रसाद ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सह-संयोजक अनिल यादव ने कहा कि देशभर के शिक्षक 24 नवम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर केन्द्र सरकार द्वारा अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।





उन्होंने कहा कि एनसीटीई द्वारा देशभर के शिक्षकों पर टीईटी अनिवार्य किए जाने से शिक्षक वर्ग आक्रोशित है। यह निर्णय 23 अगस्त 2010 से पहले कार्यरत शिक्षकों के साथ अन्याय है। मोर्चा किसी भी दशा में इस काले कानून को लागू नहीं होने देगा। अनिल यादव ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो संसद का घेराव भी किया जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि देशभर से लगभग 10 लाख शिक्षक इस आन्दोलन में भाग लेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश से करीब 1.86 लाख शिक्षक शामिल होंगे। देवरिया जनपद से दो हजार से अधिक शिक्षक दिल्ली जाएंगे।



जिला संरक्षक कमलेश यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों की सरकारों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह केन्द्र सरकार से वार्ता कर 23 अगस्त 2010 के एनसीटीई आदेश का पालन सुनिश्चित कराए, जिससे शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो सके।

जिला प्रभारी विष्णुदेव प्रसाद ने कहा कि 55 वर्ष की आयु पार कर चुके शिक्षकों के सामने बड़ी दुविधा है कि वे बच्चों को पढ़ाएं या स्वयं टीईटी की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी शिक्षक एकजुट होकर दिल्ली कूच करने को तैयार हैं।





जिला अध्यक्ष गेना यादव ने शिक्षा मित्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को उनके मानदेय में शीघ्र वृद्धि करनी चाहिए ताकि वे महंगाई के दौर में अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now