Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

आवश्यकता वाले विद्यालयों में होगा परिषदीय शिक्षकों का स्थानांतरण

On: June 27, 2025 12:49 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

कासगंज। जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। अधिक संख्या वाले विद्यालयों की बजाय उन विद्यालयों में शिक्षकों का स्थानांतरण होगा। जहां शिक्षकाें की ज्यादा आवश्यकता है। 24 जून से आवेदन की प्रकिया शुरू होगी।




बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए जनपद के भीतर शिक्षकों के समायोजन व स्थानांतरण की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। पांच साल बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए शासन की ओर से गाइड लाइन जारी कर दी गई है। शिक्षक व शिक्षिकाओं की वरिष्ठता के आधार पर उनके द्वारा स्वेच्छा से दिए गए विकल्प के आधार पर ऑनलाइन प्रदर्शित रिक्तियों के सापेक्ष स्थानांतरण किया जाएगा। आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन होगा। 23 जून तक विद्यालयों को चिंहित करके सूची ऑनलाइन प्रदर्शित होगी। शिक्षक 24 से 26 जून तक अपना आवेदन कर सकेंगे। 27 जून को आवेदन की छाया प्रति कार्यालय में जमा होगी। 28 जून को सत्यापन के बाद डॉटा लॉक होगा। 30 जून को सूची जारी की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षकों के समायोजन व स्थानांतरण के लिए गाइड लाइन प्राप्त हो गई है। गाइड लाइन के अनुसार प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

TRANSFER NEWS | BASIC WALE | PRIMARY KA MASTER

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now