Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के नौ हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

On: June 27, 2025 12:29 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड शिक्षक) और प्रवक्ता भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को नौ हजार से अधिक पदों का अधियाचन भेज दिया है। नई भर्ती के लिए आयोग जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकता है।




इससे पूर्व आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के लिए 8905 पदों का अधियाचन मिला था, लेकिन विषयवार आरक्षण निर्धारित न होने के कारण आयोग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को अधियाचन वापस भेज दिया था और आरक्षण निर्धारण के बाद दोबारा अधियाचन भेजने के लिए कहा था।

दो माह बाद निदेशालय ने अब विषयवार आरक्षण सहित तकरीबन 9017 पदों का अधियाचन आयोग को भेज दिया है। निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, ई-अधियाचन दो दिन पहले भेजा गया है। ऐसे में एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता भर्ती का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है।



कई वर्षों से भर्ती के इंतजार में अभ्यर्थी

इससे पहले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2018 और प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2020 में जारी किया गया था। अभ्यर्थी सात साल से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। नई भर्ती के लिए आयोग और शिक्षा निदेशालय पर एक साल के दौरान 20 से अधिक बार अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं।

NEW UPDATE IMAGE | PRIMARY KA MASTER | BASIC WALE

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now