Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

प्राइमरी स्कूल में 29 शिक्षक तैनात इनमें 23 गायब मिले, तीन निलंबित

On: June 25, 2025 10:16 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

प्राइमरी स्कूल में 29 शिक्षक तैनात इनमें 23 गायब मिले, तीन निलंबित

खण्ड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने की यह कार्रवाई



● तीन शिक्षकों ने 25 जून तक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर किए थे



निगोहां, । जिले के तमाम स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं और मोहनलालगंज ब्लॉक के उतरावां प्राथमिक विद्यालय में 29 शिक्षक तैनात हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब खंड शिक्षाधिकारी जांच को पहुंचे। मंगलवार को औचक निरीक्षण में प्राइमरी स्कूल उतरावां में तैनात 29 शिक्षकों में से 23 बिना किसी सूचना के गायब मिले। इनमें तीन शिक्षकों ने 25 जून तक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर किए थे।





बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए राम प्रवेश ने शिक्षक प्रवेन्द्र, चन्द्र प्रकाश और राम प्रकाश को निलंबित कर दूसरे स्कूलों से सम्बद्ध का आदेश जारी किया। तीनों की जांच अलग-अलग बीईओ करेंगे और 15 दिन में रिपोर्ट देंगे। गैरहाजिर अन्य 20 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। एक स्कूल में 29 शिक्षकों की तैनाती की सूचना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग कह रहे हैं कि यह शायद प्रदेश का पहला स्कूल होगा जहां इतने शिक्षक तैनात हैं। प्राइमरी स्कूल 16 जून को खुल गए थे लेकिन गर्मी में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बच्चों का अवकाश 30 जून तक बढ़ा दिया था, लेकिन शिक्षकों को नियमित स्कूल आकर बच्चों के दाखिले समेत अन्य शैक्षिक कामकाज करने थे।



मोहनलालगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कनौजिया ने मंगलवार को उतरावां प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण किया। स्कूल में मौजूद एक शिक्षक से हाजिरी रजिस्टर मंगवाकर देखा तो स्कूल में तैनात 29 में से 23 शिक्षक गायब मिले। इनमें तीन शिक्षक प्रवेन्द्र, चन्द्र प्रकाश और राम प्रकाश के 24 और 25 जून के हस्ताक्षर थे। अन्य 20 शिक्षक स्कूल में नहीं थे। इनके मंगलवार को हस्ताक्षर नहीं थे। बीईओ ने निरीक्षण में गायब शिक्षकों की जानकारी और रिपोर्ट बीएसए को दी। बीएसए ने शाम को बिना सूचना के गायब और पहले हस्ताक्षर करने वाले तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया।



उठे सवाल



उतरावां प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक आठ की कक्षाएं संचालित होती हैं। यहां 550 बच्चे पंजीकृत हैं। एक स्कूल में 29 शिक्षक पाकर बीईओ सुशील कनौजिया भी हैरत में पड़ गए। पहले उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। हाजिरी रजिस्टर देखने पर यकीन हुआ। वह बताते हैं कि हमें पता नहीं है कि एक स्कूल में 29 शिक्षक किस आधार पर तैनात किये हैं। स्कूल में छात्र संख्या से बहुत अधिक शिक्षक हैं। बीईओ ने आपत्ति जतायी है।


बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश


नोटिस जारी



बीएसए राम प्रवेश ने गायब अन्य 20 शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। इनमें स्वदेश कुमार, दीपमाला, रूचि खत्री, श्रुत्रिकीति शुक्ला, पंकज शुक्ला, अनूप, हरि प्रसाद,चिंता देवी अनुपमा मिश्र, रश्मि पाण्डेय, स्वाती सैनी, अंजली सिंह,रेनू जोशी, अर्चना पाण्डेय, सुप्रिया सिंह, ऋचा सिंह, गुर्दा रानी, नीलम, सीमा वर्मा व मनोरमा अनुपस्थिति रहीं।

..

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now