Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

Rinku Singh BSA: रिंकू सिंह के बीएसए बनने की राह में अड़चनें, शैक्षणिक योग्यता बनी सबसे बड़ी चुनौती

On: June 27, 2025 10:40 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

Rinku Singh BSA’ रिंकू सिंह के बीएसए बनने की राह में अड़चनें, शैक्षणिक योग्यता बनी सबसे बड़ी चुनौती



लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पद पर नियुक्ति फिलहाल असमंजस में है। नियमावली के अनुसार बीएसए पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन निर्धारित है, जबकि रिंकू सिंह अभी हाईस्कूल भी पास नहीं कर पाए हैं।



बेसिक शिक्षा विभाग की सेवा नियमावली के मुताबिक, यदि कोई खिलाड़ी नियुक्ति के समय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता नहीं रखता, तो उसे अधिकतम सात वर्षों की शिथिलता दी जा सकती है। लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो रिंकू को पोस्ट ग्रेजुएट बनने में कम से कम आठ वर्ष लगेंगे, जिससे वे निर्धारित समयसीमा में अर्हता पूरी नहीं कर पाएंगे।



विभागीय निर्णय अभी लंबित



प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भर्ती नियमावली 2022 के अंतर्गत, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने सात खिलाड़ियों को श्रेणी-2 के राजपत्रित अधिकारी के पदों पर नियुक्ति की संस्तुति की है। इनमें क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम प्रमुख है। हालाँकि उन्हें बीएसए के पद पर तैनात किए जाने को लेकर विभागीय स्तर पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है।

इस स्थिति को देखते हुए यह संभावना भी जताई जा रही है कि रिंकू सिंह की तैनाती किसी अन्य विभाग में की जा सकती है, जहाँ शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता कम हो।



सात खिलाड़ियों को मिलनी है नियुक्ति



बुधवार को वायरल हुए एक पत्र में बताया गया कि रिंकू सिंह सहित सात खिलाड़ियों को श्रेणी-2 के राजपत्रित अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस पत्र के अनुसार, रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए पद पर तैनात करने की बात कही गई थी, जबकि अन्य छह खिलाड़ियों को भी विभिन्न विभागों में नियुक्त किए जाने की तैयारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now