रोजगार योजना की राशि सत्यापन के बाद मिलेगी

PRIMARY KA MASTER BASIC WALE UPDATEMARTS BASIC SHIKSHA NEWS

रोजगार योजना की राशि सत्यापन के बाद मिलेगी
नई दिल्ली,  रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को लागू करने के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।





इसको लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ मिलकर पुख्ता सिस्टम तैयार किया है। पहली बार नौकरी पर रखे गए कर्मचारी और कंपनियों द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक कर्मचारियों को नौकरी दिए जाने का सत्यापन ईपीएफओ के रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा।



श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि योजना सही तरीके से लागू हो, इसके लिए निगरानी भी पुख्ता तरीके से की जाएगी। ईपीएफओ से जुड़े रिकॉर्ड यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) के आधार पर डिजिटल रूप से यह सत्यापन किया जाएगा कि कर्मचारी पहली बार नौकरी में आया है या फिर उसने पहले भी कहीं पर नौकरी की है।