मर्जर मामले में कल फिर होगी एक और याचिका पर सुनवाई
मर्जर मामले में कल फिर होगी एक और याचिका पर सुनवाई
🟤 पीलीभीत मर्जर केस की सुनवाई कल हाईकोर्ट में
साथियों, पीलीभीत जनपद से जुड़े एक और मर्जर मामले की सुनवाई अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में तय हो गई है।
यह याचिका कोर्ट नंबर 32, जस्टिस चन्द्रधारी की बेंच में सीरियल नंबर 64 पर कल 09 जुलाई 2025 को सुनी जाएगी। केस WRIT – C (WRIC) 21591/2025 के तहत दायर हुआ है, जिसे “Newly Fresh” केटेगरी में लिस्ट किया गया है।
याचिकाकर्ता सुभाष, यशपाल यादव और अत्येन्द्र कुमार हैं, जिनकी तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ खरे केस की पैरवी कर रहे हैं।
👉 जानकारी के अनुसार, केस में अब टीम की तरफ से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता #अशोक_खरे जी भी कोर्ट में पक्ष रखेंगे।
प्रतिवादी पक्ष में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार, शिक्षा विभाग के आला अधिकारी, जिला प्रशासन और खंड शिक्षा अधिकारी तक शामिल हैं।
यह केस मर्जर से प्रभावित साथियों के लिए एक अहम सुनवाई मानी जा रही है। अब देखना है कि कोर्ट से क्या निर्देश आते हैं।
✅ जैसे ही अगली अपडेट आती है, जानकारी दी जाएगी।

Article by Basic Wale
Join our Whatsapp Channel






