Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

IIT ग्रेजुएट ने AI में रचा इतिहास: Meta ने दिया ₹800 करोड़ से ज्यादा का पैकेज!

On: July 11, 2025 2:33 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master
Success story: IIT कानपुर के ग्रेजुएट त्रापित बंसल ने कर दिखाया ऐसा कमाल की Meta ने उन्हें ऑफर किया 854 करोड़ का पैकेज । OpenAI से जुड़ने के बाद अब त्रापित बंसल सुपर इंटेलिजेंस टीम का हिस्सा बन चुके हैं। उनकी यह सफलता देश के लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है।

क्या आपने कभी सोचा था, कि भारत के के मामूली से छात्र को 854 करोड रुपए का ऑफर मिल सकता है। जी हां यह कोई सपना नहीं सच है । उत्तर प्रदेश के और IIT कानपुर से पढ़ाई करने वाले छात्र त्रापित बंसल को Meta कंपनी (Facebook) ने सुपर इंटेलिजेंस टीम (Super intelligence Team ) के लिए इतना बड़ा पैकेज ऑफर किया। आईए जानते हैं इस सफलता के बारे में पूरी कहानी….

AI Success Story India

शिक्षा की शुरुआत छोटे शहर से दुनिया तक

जानकारी के मुताबिक, त्रापित बंसल का जन्म और प्रारंभिक पढ़ाई उत्तर प्रदेश में हुई थी.  उन्होंने IIT कानपुर से मैथमेटिक्स और स्टैटिसटिक्स (Mathematics & Statistics) में बीएससी की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के यूनिवर्सिटी आफ मस्कटस एमहर्स्ट (University of Massachusetts Amherst) से कंप्यूटर साइंस में Masters और Phd की डिग्री प्राप्त की और  और यहां से उनके एक नए करियर की शुरुआत टेक्नोलॉजी (Technology)और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में होती है.

IIT Kanpur Placement News

Meta में एक नई शुरुआत: 854 करोड़ का पैकेज

हाल ही में त्रापित ने Open AI को छोड़कर Meta कंपनी की सुपर इंटेलिजेंस टीम में शामिल होने का निर्णय लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा कि वह Meta से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. रिपोर्ट्स एवं जानकारी के मुताबिक Meta ने उन्हें करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 854 करोड़ का पैकेज दिया है. जिसमें इक्विटी, सुविधा एवं लीडरशिप बोनस शामिल है.

Success Story: कौन है त्रापित बंसल?

त्रापित एक AI  Researcher हैं जो NLP ?नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग), डीप लर्निंग और मेटा लर्निंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं. उन्होंने OpenAI, Google , Facebook, Microsoft और IISc Banglore में इंटर्नशिप के रूप में काम किया. OpenAI में उन्होंने Co-founder Ilya Sutskever के साथ मिलकर ‘o1‘ नमक रीजनिंग मॉडल बनाया, जो इस समय  Chatgpt जैसे मॉडल की नींव का काम कर रहा है.

IITian Meta Package

2012 से कैरियर की शुरुआत

त्रापित ने 2012 में Accenture से Analyst के रूप में अपना करियर शुरू किया था. फिर IISc  में Research Assistant के रूप में कार्य किया और 2022 में OpenAI से जुड़े गए अब वह Meta के सुपर इंटेलिजेंस लैब का एक हिस्सा है, जो की AI की दुनिया में क्रांतिकारी लाने के लिए जाना जाता है.

Indian AI Engineer Salary

अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा

Meta ₹800 Crore Offer

त्रापित की यह कहानी साबित करती है कि अगर मेहनत निर्देशन एवं सही दिशा हो, तो कोई भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है. उत्तरप्रदेश जैसे राज्य से निकलकर, विश्व स्तरीय दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में काम करना और उसमें 854 करोड़ का ऑफर पाना, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. यह दिखाता है की आसमान भी कोई सीमा नहीं है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now