Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा अवकाश, जानिए क्या है वजह

On: July 14, 2025 6:09 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

वाराणसी: पवित्र मास सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई July को स्कूलों school में अवकाश की घोषणा की गई है। डीआईओएस DIOS और प्रभारी बीएसए BSA भोलेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से यह आदेश सभी परिषदीय, माध्यमिक के साथ सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों school के लिए जारी किया गया है।स्कूलों school को कहा गया है ।

कि इसके स्थान पर वह रविवार को पठन-पाठन करा सकते हैं। आदेश नगर क्षेत्र और कांवर मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्कूलों school पर लागू होगा। पहले सोमवार को स्कूल बंद school close रखने के साथ ही उन्हें सुविधानुसार कक्षाओं का संचालन रविवार को करने की इजाजत दी गई है।

साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि इसकी सूचना उचित माध्यमों से अभिभावकों और विद्यार्थियों students को दी जाए। इसके साथ ही अवकाश की सूचना information स्कूलों school को अक्षय पात्र फाउंडेशन सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र में मिडडे मील पहुंचाने वाली संस्थाओं को भी देनी होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now