Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

‎UP weather Update: 60 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, पढ़ें मौसम का हाल

On: July 14, 2025 9:54 PM
Follow Us:

‎उत्तर प्रदेश UP में मानसून mansoon ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार Sunday को प्रदेश के तीन चौथाई हिस्सों में कहीं मध्यम तो कहीं मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश UP में सोमवार को भारी मानसूनी बारिश Rain के संकेत कम ही हैं।

‎मंगलवार से अगले तीन-चार दिन प्रदेश के तराई इलाकों में भारी बारिश Rain की परिस्थितियां बन रही हैं। इसके बाद 16 जुलाई को दक्षिणी और विंध्य क्षेत्र में भारी बारिश Rain की उम्मीद है। वहीं प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, बुंदेलखंड और तराई के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश Rain के आसार हैं। साथ ही 60 जिलों District में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

‎रविवार को बुंदेलखंड के ललितपुर में सर्वाधिक 163 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बाराबंकी में 140 मिमी, कानपुर में 117.2 मिमी, बांदा में 110 मिमी, औरैया में 103 मिमी और प्रतापगढ़ में 94 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं वाराणसी, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत आदि इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई।

‎आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार से अगले तीन-चार दिन day तराई से शुरू हो कर दक्षिणी और विंध्य क्षेत्र में भारी मानसूनी mansoon बारिश शुरू होने के संकेत हैं। हालांकि इस दौरान प्रदेश बाकी हिस्सों में भी बादलों cloud की आवाजाही और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी।

‎गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना

‎बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में। दोस्तों आपको ऊपर लिस्ट दिखाई गई है की उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है!

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now