Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

अब लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं! पोस्ट ऑफिस में डिजिटल तरीके से खुलेंगे RD और PPF अकाउंट

On: July 21, 2025 7:13 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

डाकघर में ई-केवाईसी के जरिए आरडी, पीपीएफ खाता आसानी से खोल सकेंगे


भारतीय डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा बढ़ाते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब डाकघर में पीपीएफ और आरडी खाता खोलने के लिए न कोई फॉर्म भरने की जरूरत होगी और न कागज जमा करने की। यह काम अब आधार आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाईसी के जरिए पूरा होगा। इस नए बदलाव से डाकघर की सेवाओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और कागज रहित बनाया जाएगा। अब आधार और फिंगरप्रिंट की मदद से डिजिटल तरीके से खाता खोला जा सकेगा। पहले आधार आधार कार्ड दिखाकर खाता खुलवाया जाता था, लेकिन अब ग्राहक को पहचान पत्र, फॉर्म, फोटो आदि दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं होगी।


डाक विभाग के अधिकारी मनीष गौतम ने बताया कि ग्राहकों को डाकघर जाकर अपनी आधार संख्या बतानी होगी। साथ ही फिंगरप्रिंट देना होगा। इसके बाद बायोमेट्रिक डिवाइस स्कैन करके पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अब आरडी और पीपीएफ खाते पूरी तरह से डिजिटल तरीके से खुलेंगे। लेकिन इस सुविधा का लाभ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिनका आधार बैंक खाते से लिंक होगा।


डाकघर में ई-केवाईसी के जरिए आरडी, पीपीएफ खाता आसानी से खोल सकेंगे

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now