लखनऊ हाइकोर्ट सुनवाई अपडेट
Case 2 & 3 bunch
पहले डॉ एलपी मिश्रा साहब बहस कर रहे हैं
• मुख्य न्यायाधीश महोदय के समक्ष विद्यालय मर्जर के विरुद्ध दाखिल स्पेशल अपील पर लखनऊ हाइकोर्ट में सुनवाई प्रारंभ हो चुकी है।
• स्कूल में अध्यनरत छोटे बच्चों की ओर से उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम अधिवक्ता डॉ एल०पी० मिश्रा जी ने बहस की शुरुआत की है।
•डॉ एल०पी० मिश्रा जी पूरी मजबूती के साथ कोर्ट को यह अवगत करा रहे हैं कि माननीय सिंगल जज का आदेश क्यों और कैसे त्रुटिपूर्ण है।
• माननीय मुख्य न्यायाधीश एवं माननीय जस्टिस जसप्रीत सिंह जी की बेंच इस महत्वपूर्ण मसले को सुन रही है।
New Update
जज साहब ज्यादा कोई क्वेरी नहीं कर रहे हैं। जो भी पन्ना पढ़ाया जा रहा है उसे पढ़कर मार्क कर रहे हैं।
•अभी डॉ साहब लंबी बहस करेंगे
• 58 मिनट से बहस जारी
LIVE UPDATE • 2.20 PM
•अगर एक भी बच्चा स्कूल आता है तो भी सरकार का यह परम दायित्व है कि उस बच्चे को उसके 1 किलोमीटर के दायरे में ही निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा दी जाए। नामांकन कम होने भर से भी सरकार को विद्यालय बंद करने का कोई अधिकार नहीं है।
•हमको NEP 2020 को चुनौती देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह पॉलिसी छोटे बच्चों को केंद्र में रखकर बनाई गई है। NEP 2020 का सिंगल जज ने गलत इंटरप्रिटेशन किया है।
• डॉ साहब द्वारा NEP के उन पैराग्राफ को दिखाया जा रहा है जो RTE मानकों के अनुसार नए विद्यालय खोलने की बात कहते हैं।
•1 घण्टा 38 मिनट से बहस जारी
•स्कूल मर्जर मामले की सुनवाई लंच के बाद भी जारी रहेगी। टीम के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ L P मिश्रा सर ही बहस करेंगे अभी…
•LP मिश्रा 1 घण्टा 38 मिनट से लगातार बहस कर रहे थे ।
•स्कूल मर्जर मामले की सुनवाई लंच के बाद भी जारी रहेगी। टीम के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ L P मिश्रा सर ही बहस करेंगे अभी…
•LP मिश्रा 1 घण्टा 38 मिनट से लगातार बहस कर रहे थे ।
LIVE UPDATE
•मर्जर केस में डॉ एलपी मिश्रा जी की बहस पूर्ण
•अब ग़ौरव सर की बहस चालू हुई
•माननीय चीफ जस्टिस यूपी की बेंच मे पिछले दो घंटे से तगड़ी बहस चल रही है.
•45 मिनट से गौरव मेहरोत्रा सर अपने तर्क प्रस्तुत कर रहे हैं।
•गौरव मल्होत्रा की बहस पूरी हुई
•अब विकलांग बच्चे की ओर से दाखिल अपील पर एडवोकेट हिमांशु राघव बहस कर रहे।
•स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से अपर महाधिवक्ता ने बहस प्रारंभ कर दी है
•AAG साहब का अभी बहस चल ही रहा है
•सरकार अपने submission दे रही है
•मास्टर नितेश कुमार की तरफ से 02:35 से 03:23 मिनट तक वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव सर ने बहस की
•neighbourhood पर citation Society For Un-Aided P.School Of Raj vs U.O.I & Anr on 12 April, 2012 लगाई है गौरव सर ने
•कल भी सुनवाई जारी रहेगी
• अन्य अपडेट भी आपके साथ जल्द साझा की जाएंगी बने रहिए basicwale.in के साथ







