2000 कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ
लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी सरकार ने पुरानी पेंशन का विकल्प ले चुके वाले कर्मचारियों को लेकर एक और निर्णय लिया है। शासन ने इस विकल्प से संबंधित अंतिम तिथि निर्धारित करने संबंधी निर्णय को हरी झंडी दे दी है। जारी आदेश के मुताबिक 28 जून 2024 के पहले नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चयन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2024 कर दी गई है। पहले यह अवधि 31 जुलाई 2024 तक ही थी। अब अक्टूबर 30 अंतिम तिथि कर दी गई है। विकल्प के आधार पर पुरानी पेंशन योजना से संबद्धता कराने के लिए नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा आदेश निर्गत करने की अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी गई है।
पेंशन विभाग के अनुसार अब तक करीब 2000 कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चयन किया जा चुका है। शासन के इस निर्णय से अब और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।
2000 कार्मिकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ
By Basic wale
On: July 23, 2025 6:02 AM


