Manav sampada पोर्टल से नोटिस आना शुरू
Notice
श्री/श्रीमती/कुमारी ASSISTANT TEACHER, UPS RAMPUR को विभागीय विकास कार्य से संतुष्ट नहीं होने के आरोप में श्री/श्रीमती/कुमारी KALPANA DEVI, के निर्देशानुसार कारण बताओ नोटिस निम्नवत जारी किया जाता है-
निरीक्षण दिनांक 18-07-2025 को विद्यालय 1682 था, गत दिवस कक्षाः 63,59,61 थी – पर्याप्त कक्षा होने पर भी केवल 02 कक्षों में कक्षा 6,7,8 के छात्र उपस्थित थे। जबकि 03 शिक्षक तैनात होने बाबजूद कक्षा का संचालन नहीं किया गया। शिक्षिकाओं उपस्थित दर्ज थी पर वह कक्षा में उपस्थित नहीं थी – समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य संचालन नहीं पाया गया – शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित न होने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण देने पर कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं मिला।








