Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

एक्शन…SDM ने 6 विद्यालय कराए बंद, एक सील, बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने के निर्देश

On: July 25, 2025 6:35 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित छह स्कूलों पर एसडीएम योगिता सिंह, बीईओ रमेश चंद्र पटेल थानाध्यक्ष अमित पांडेय के साथ बुधवार को कार्रवाई की। एक स्कूल को सील कर दिया। जबकि दो विद्यालय बंद कराने के साथ एक विद्यालय संचालक को नोटिस व दो संचालकों को कड़ी चेतावनी दी। इस कार्रवाई से बिना मान्यता के विद्यालय संचालन करने वाले स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।


एसडीएम योगिता सिंह क्षेत्र सबसे पहले आजाद कान्वेंट स्कूल बहोरिकपुर पहुंची। यह विद्यालय बिना मान्यता के नर्सरी से आठ तक संचालित मिला। कई बार नोटिस के बाद भी चलता हुआ पाया गया। जांच के दौरान विद्यालय संचालक स्कूल की मान्यता संबंधित कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके।

इसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने विद्यालय को सील कर बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में दाखिला लेने की बात कही।कक्षा 6 से 8 तक संचालित सिमरन स्कूल गड़ेरियहा व लोहिंदा स्थित ज्ञानदीप विद्यालय को बंद कराया। वहीं लाल जी गुप्ता शिक्षण संस्थान असुआपार को नोटिस देते हुए।


कार्रवाई से हड़कंप


दुगौली व केवटली के दो विद्यालय को बिना मान्यता के 6 से 8 तक न संचालित करने के लिए कड़ी चेतावनी दी। साथ ही स्कूल संचालक को विद्यालय पुन: संचालित मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।एसडीएम ने बीईओ रमेश चंद्र पटेल से कहा कि बिना मान्यता के किसी विद्यालय का संचालन नहीं होने दिया जाय। जांच के दौरान अमान्य विद्यालय मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शासनादेश के अनुसार जुर्माना वसूला जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now