Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बीईओ के सामने प्रधानाध्यापक और शिक्षक में मारपीट, निलंबित

On: July 27, 2025 11:56 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

मथौली (कुशीनगर)। मोतीचक संचालित कंपोजिट स्कूल में बीईओ के सामने शिक्षक और प्रधानाध्यापक मारपीट कर लिए। इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई। मामला बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस मारपीट करने वालों को हिरासत में लेकर हाटा कोतवाली चली गई।




इस मामले में बीएसए ने मारपीट करने वाले दोनों शिक्षकों को निलंबित कर रामकोला और पडरौना बीईओ को जांच का निर्देश दिया है। विवाद की वजह शिक्षक का स्कूल पर देर से आना और बीईओ को उपस्थिति

पंजिका का फोटो भेजना है। विवाद के बाद सभी 13 कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। मोतीचक ब्लॉक के बीआरसी परिसर में कंपोजिट स्कूल पैकौली में संचालित होता है।



यहां पर तैनात शिक्षक श्रीधर पांडेय की विलंब से स्कूल आने की शिकायत थी। प्रभारी बीईओ मुकेश मिश्रा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक शंभू कुशवाहा को सुबह आठ बजे उपस्थिति पंजिका का फोटो खींचकर भेजने का निर्देश दिया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now

और पढ़ें