Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

आधार कार्ड से क्या-क्या लिंक करवाना है जरूरी, जान लीजिए ये काम की बात

On: August 7, 2025 10:46 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल होने वाला एक बेहद अहम दस्तावेज है. देश की करीब 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है. स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ पाने तक कई जरूरी कामों में इसकी जरूरत पड़ती है. बिना आधार कार्ड के बहुत सारे काम अटक सकते हैं.


इसके अलावा, आपको आधार कार्ड को कई जरूरी चीजों से लिंक भी करवाना होता है. अगर आपने सही जगहों पर आधार लिंक नहीं कराया है. तो सरकारी सुविधाओं और सब्सिडी का फायदा रुक सकता है. चलिए आपको बताते हैं किन-किन जगहों पर आधार लिंक करवाना जरूरी है.



बैंक से जुड़ी इन जगहों पर आधार लिंक जरूरी

अगर आपका बैंक खाता है और आप किसी भी सरकारी स्कीम या सब्सिडी का लाभ उठाते हैं. तो आपके खाते से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपके खाते में पैसा आने में रुकावट आ सकती है. इसके साथ ही बैंक खाता खोलने के लिए पैन कार्ड देना जरूरी होता है और पैन कार्ड में आधार लिंक कराना भी जरूरी है. अगर पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा, जिससे बैंकिंग और टैक्स से जुड़े काम अटक सकते हैं.

एलपीजी कनेक्शन और राशन कार्ड से भी कराएं लिंकिंग

अगर आप रसोई गैस पर सब्सिडी लेते हैं और सब्सिडी की राशि आपके खाते में आती है. तो इसके लिए जरूरी है कि आपके एलपीजी कनेक्शन से आधार कार्ड जुड़ा हो. बिना लिंकिंग के सब्सिडी का पैसा अटक सकता है. इसके अलावा देश के कई राज्यों में राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया गया है. ताकि सरकारी राशन और अन्य सुविधाओं का लाभ जारी रह सके.

इन खातों में भी आधार लिंक कराना जरूरी है

अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ खाता या एनपीएस अकाउंट है. तो उसमें भी आधार का लिंक होना जरूरी है. आधार लिंक न होने की स्थिति में जब आप पैसा निकालने जाएंगे. तब आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए एनपीएस और पीएफ खातों में भी समय रहते आधार लिंक करवा लेना जरूरी है. ताकि भविष्य में परेशानी न हो. इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now