Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

5378 शिक्षकों का हुआ तबादला, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की सूची

On: August 9, 2025 7:10 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

5378 शिक्षकों का हुआ तबादला




बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की सूची, जिनका विलय निरस्त हुआ, वहां के शिक्षक अपने विद्यालय में ही रहेंगे


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया के तहत 5378 शिक्षकों का तबादला हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को तबादले का तोहफा दिया है। हालांकि जिन विद्यालयों – का विलय निरस्त किया गया है, वहां के शिक्षक अपनी मूल जगह पर ही काम करेंगे।




प्रदेश में कम नामांकन वाले 10827 परिषदीय विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) के बाद सरप्लस शिक्षकों को, जरूरत वाले विद्यालयों में भेजने के लिए 23 जुलाई से तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए बाद में आवेदन की तिथि बढ़ाई भी गई थी। इतना ही नहीं बीच में परिषद की ओर से यह भी कहा गया कि विलय वाले विद्यालयों के शिक्षक भी तबादले के लिए आवेदन करेंगे।




लेकिन, पिछले दिनों एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी व 50 से


ज्यादा नामांकन वाले विद्यालयों का विलय निरस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद से विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों में ऊहापोह भी था। अंतिम रूप से जारी तबादला सूची में विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया। वे अपनी मूल जगह पर ही काम करते रहेंगे।




शिक्षकों को 16 तक करना होगा जॉइन


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 5378 शिक्षकों का तबादला जारी कर दिया गया है। इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया की सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि तबादला पाए शिक्षकों को 16 अगस्त तक संबंधित विद्यालय में जॉइन कराना सुनिश्चित करें ताकि पठन-पाठन की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह रक्षाबंधन से पहले सरकार का शिक्षकों को तोहफा दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now