Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

यूपी मौसम अलर्ट: प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, बंगाल की खाड़ी में बना नया वेदर सिस्टम; अलर्ट जारी

On: August 11, 2025 7:07 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

उत्तर प्रदेश में हो रही मानसूनी बारिश पिछले दो दिनों में कमजोर होकर पश्चिमी-तराई इलाकों तक सिमट गई है। सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। शनिवार व रविवार को शामली, बिजनाैर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि में छिटपुट बारिश हुई। माैसम विभाग का कहना है कि यूपी में मंगलवार की देर शाम से एक बार फिर मानसूनी बारिश जोर पकड़ेगी।






13 से 15 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश के संकेत हैं। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है। इसके असर से खाड़ी से पूर्वा हवाएं पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर पूर्वी यूपी में प्रवेश करेंगी और पूर्वी यूपी से शुरू होकर पूरे प्रदेश में दोबारा अच्छी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी।

बाढ़ से धान और सब्जियों को नुकसान

प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, बदायूं जैसे 20 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं। साथ ही कई अन्य जिलों में जलभराव की परिस्थितियां हैं। इन इलाकों में धान की फसल को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है। जमीन पर फैलने वाली लता और बेल वाली हरी सब्जियां कद्दू, लाैकी, तरोई आदि जल जमाव से सड़ गई हैं। प्रयागराज, प्रतापगढ़ व जाैनपुर आदि में होने वाले सफेद तिल, ज्वार, बाजरा, उड़द की फसल को भी भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now