Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश व झंडा फहराने की क्या रहेगी टाइमिंग

On: August 15, 2025 7:07 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश व झंडा फहराने की क्या रहेगी टाइमिंग

विषयः-स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक कार्यालय जिलाधिकारी बरेली के पत्रांक संख्या 67(49)/ समारोह सहा०-2025 दिनाँक 18-07-2025 के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 31-7-2025 को कलेक्ट्रेट सभागार बरेली में बैठक संपन्न हुई जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 को धूमधाम से मनाए जाने हेतु निम्नवत निर्देश दिए गए हैं-

1. समस्त कार्यालयों एवं सभी वि‌द्यालों के भवनों की छतों, कमरों एवं प्रांगण आदि की सफाई 15 अगस्त से पूर्व करा ली जाए ।

2. जनपद के समस्त परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त वि‌द्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा 15 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे से अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी तथा स्वतंत्रता दिवस जन जागृति का, कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

3. सरकारी कार्यालयों, समस्त परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त वि‌द्यालयों पर दिनाँक 15-08-2025 को प्रातः 8:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायन किया जाए।

4. दिनाँक 11-8-2025 से 17-8-2025 तक समस्त विद्यालयों में खेल-कूद, वृक्षारोपण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, साथ ही विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में भी बताया जाए।

5. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद बरेली ‌द्वारा 15 अगस्त 2025 को अपराहन 3:00 बजे से बरेली कॉलेज बरेली से राजकीय इंटर कॉलेज बरेली तक रूट मार्च का आयोजन किया जाएगा जिसमें आप अपने विकास क्षेत्र से स्काउट दल एवं गाइड कंपनी को ब्लॉक स्काउट मास्टर एवं ब्लॉक गाइड कैप्टन के निर्देशन में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।

6. “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत दिनांक 02 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है, कि उक्त के क्रम में आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now