Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

शिक्षक पति ने लगाई गुहार, बोला- कप्तान साहब… पत्नी हत्या कर नीले ड्रम में भरने की दे रही धमकी

On: August 16, 2025 6:46 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

फर्रूखाबाद

कप्तान साहब… पत्नी धमकी दे रही है कि हत्या कर शव नीले ड्रम में भर देगी। अब तो घर में घुसने भी नहीं दे रही। बच्चों की भी जान को खतरा है। यह गुहार एक बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह से लगाई है।







प्राथमिक विद्यालय नगरिया गिरधर में कार्यरत शिक्षक सुशील कुमार सक्सेना ने शिकायती पत्र में बताया कि 2011 में पूनम सक्सेना से विवाह हुआ था। शादी के बाद से पत्नी का व्यवहार लगातार खराब होता चला गया। ससुराल पक्ष से जानकारी मिली कि वह मानसिक रोगी है। इलाज भी कराया गया, पर कोई सुधार नहीं हुआ।





शिक्षक का कहना है कि पत्नी आए दिन गाली-गलौज करती है और कई बार मारने के लिए दौड़ी भी है। आरोप है कि राजेपुर थाना पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन दिन पहले पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी, जिसे ढूंढकर वापस लाया गया। अब पत्नी उसे घर में घुसने नहीं दे रही है और हाल ही में उसने धमकी दी कि यदि वह घर आया तो उसकी हत्या कर शव नीले ड्रम में भर देगी या खुदकुशी कर झूठे केस में फंसा देगी। बच्चों की भी सुरक्षा को लेकर शिक्षक चिंतित है।



पीड़ित ने आरोप लगाया कि राजेपुर थाना पुलिस घरेलू मामला बताकर लौटा देती है, जबकि मामला गंभीर है। उसने एसपी से कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कामता प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शिकायत के बाद शिक्षक के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। दोनों को बैठाकर समझाने की कोशिश की जाएगी।


Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now