Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ओटीआर 6 लाख के पार

On: August 18, 2025 6:19 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ओटीआर 6 लाख के पार




प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के लिए अब तक 6.32 लाख नए अभ्यर्थी ओटीआर नंबर प्राप्त कर चुके हैं।



संख्या 28 लाख सात हजार 539 पहुंच गई है जबकि 14 आयोग की वेबसाइट पर ओटीआर करने वाले अभ्यर्थियों की जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने से पहले यह संख्या 21 लाख 75 हजार थी। इस बार बीएड अभ्यर्थियों की लॉटरी खुल गई है। अर्से बाद एक साथ दो बड़ी भर्तियों के विज्ञापन जारी हुए हैं।


एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई और प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दोनों ही भर्तियों में बीएड अनिवार्य शैक्षिक योग्यता है। पिछली बार इन दोनों भर्तियों में दो साल का अंतराल था और प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता भी नहीं थी।



पहले बीएड के लिए अनवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातकोत्तर की डिग्री थी लेकिन अब बीएड अनिवार्य कर दिए जाने से केवल स्नातकोत्तर डिग्री वाले अभ्यर्थी भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए। ऐसे में बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों के लिए इस बार स्पर्धा कम हो गई। हालांकि, दोनों भर्तियां साढ़े चार से सात वर्षों के बाद आई हैं। एलटी ग्रेड भर्ती का पिछला विज्ञापन मार्च-2018 व प्रवक्ता का दिसंबर-2020 में जारी हुआ था

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now