Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

यू-डायस पेंडेंसी: जिले के 9 ब्लॉकों के शिक्षा अधिकारियों और 50 से अधिक कार्मिकों का वेतन अवरुद्ध

On: August 24, 2025 9:43 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर ने यू-डायस डाटा में स्टूडेंट फीडिंग एवं ड्रॉपबॉक्स में अत्यधिक पेंडेंसी के कारण जिले के 9 विकास खण्डों—धर्मापुर, बरसठी, सुजानगंज, शाहगंज, सिरकोनी, जौनपुर, केराकत, मड़ियाहूं तथा महराजगंज—के खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एम.आई.एस./एम आई एस इंचार्ज सहित संबंधित ब्लॉकों के एम.आई.एस./क्वालिटी/को-ऑर्डिनेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार एवं कार्यालय सहायक का माह अगस्त का वेतन/मानदेय अवरुद्ध कर दिया है।



बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि डाटा सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण नहीं किया गया तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी कर्मचारियों को युद्धस्तर पर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पेंडिंग स्थिति सामान्य हो सके।

साथ ही, जौनपुर जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालयों को समय पर यू-डायस डाटा कार्य पूरा न करने की स्थिति में मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है। जिला प्रशासन ने शिक्षा में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए यह सख्त कदम उठाया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now