Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

UP Rain: उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

On: August 24, 2025 9:30 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

UP में मौसम whether करवटें ले रहा है। कहीं बारिश Rain तो कहीं धूप हो रही है। हालांकि अगले दो दिन कई जिलों District में भारी बारिश Rain के आसार हैं। मौसम विभाग whether department की मानें तो 24 और 25 अगस्त को मेघगर्जन के साथ भारी बारिश Rain होगी।इसके बाद 29 अगस्त August को बदरा के बरसने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट Alert जारी किया गया है।


मौसम विभाग whether department केंद्र लखनऊ के मुताबिक मानसून mansoon द्रोणी के अपने सामान्य स्थित की ओर वापस आने और अन्य अनुकूल सिनॉप्सिट एव भूभौतिकीय दबाव के कारण प्रदेश में 3 से 4 दिन day हल्की से मध्यम बारिश Rai के साथ 24 और 26 अगस्त तक कहीं-कहीं बारिश Rain की संभावना है। इसके बाद 26 अगस्त August से बारिश Rain में कमी आएगी।


इन जिलों में भारी बारिश, देखें जिलावाइस लिस्ट

मौसम विभाग whether department ने 24 अगस्त यानि रविवार Sunday को प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और इसे आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट Alert जारी किया है।

इसके अलावा 25 अगस्त August के लिए गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश Rainकी संभावना व्यक्त की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now