Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

विद्यालय में पढ़ाई के दौरान कुत्ते ने छात्र पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

On: August 28, 2025 6:25 PM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

नौगढ़ (चंदौली)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघी स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, कक्षा 4 के छात्र मेराज पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में छात्र का होंठ, तालु और जीभ बुरी तरह कट गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।





छात्र मेराज (10) सुबह विद्यालय पहुंचा था और प्रोजेक्टर के माध्यम से अन्य छात्रों के साथ पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान एक कुत्ता दौड़ते हुए आया और अचानक मेराज के चेहरे पर हमला कर दिया। अन्य छात्र भयभीत होकर इधर-उधर भाग गए, जबकि मेराज चीखते हुए कमरे से बाहर निकला। कुत्ते ने उसके होंठ को काटकर बाहर कर दिया, जिससे जीभ और तालु भी कट गया। घटना के बाद शिक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बजाय उसे घर पहुंचा दिया। परिजनों ने जब मेराज की हालत देखी, तो वे स्तब्ध रह गए और तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। चिकित्सक डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि छात्र के होंठ दोनों ओर से कट चुके हैं और कुत्ते के दांतों से गहरे छेद हो गए हैं। यह मामला सर्जरी का है, इसलिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now