Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

ऑनलाइन गेम की लत से शिक्षक हुआ कंगाल, गंवाए सवा करोड़; बच्चों की फीस तक के पैसे नहीं बचे

On: August 29, 2025 5:23 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

सुल्तानपुर में ऑनलाइन गेम की लत से शिक्षक कंगाल हो गया। उसने सवा करोड़ रुपये गंवा दिए।अब बच्चों की फीस तक के पैसे नहीं बचे। उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।*


*यूपी के सुल्तानपुर में ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने के लालच ने एक शिक्षक को कंगाल बना दिया। शिक्षक ने खेल में सवा करोड़ रुपये गंवा दिए। कर्ज में डूबे शिक्षक ने अपनी धनराशि वापस दिलाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है।


*मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव का है। यहां के निवासी शिक्षक फूलचंद प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। उनको दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि करीब नौ महीने पहले एक दोस्त ने उन्हें ऑनलाइन गेमिंग से पैसे कमाने के बारे में बताया। शुरुआत में उन्होंने ऑनलाइन गेम में सात लाख रुपये लगाए। उससे उन्हें 18 लाख रुपये की कमाई हुई। इसके बाद उन्हें गेम खेलने की लत लग गई। रात-रातभर जागकर वह गेम खेलने लगे।*


दोबारा दूसरे ऐप पर गेम खेलना शुरू कर दिया


अब वह गेम में पैसे हारने लग। धीरे-धीरे 25 लाख रुपए हार गए। इसके बाद कुछ दिन के लिए गेम खेलना छोड़ दिया। नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने वेतन पर 31 लाख रुपये का ऋण ले लिया। ऑनलाइन ऐप से 3.50 लाख व दोस्तों से 15 लाख रुपये उधार लिए। इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन भी बेच दी। इसके बाद दोबारा दूसरे ऐप पर गेम खेलना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे वह लगभग 1.25 करोड़ रुपये हार गए।






*फूलचंद के मुताबिक, उन्होंने मोबाइल से गेम ऐप, रमी सर्किल, खेल प्ले रमी, रमी वॉर्स और दमन मोबाइल जैसे ऐप पर पैसे लगाए थे। दो-तीन दिन पहले वह करीब 1.74 लाख रुपये हार गए। इसके बाद पत्नी से झगड़ा हुआ। पीड़ित ने टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत की है। पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।*


पत्नी बोली- बच्चों के स्कूल की फीस के भी पैसे नहीं बचे


फूलचंद की पत्नी उर्मिला ने बताया कि अब बच्चों की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं। खाने-पीने और कपड़ों के लिए भी संकट खड़ा हो गया है। पति को नुकसान की भरपाई के लिए अपना आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि तक बेचनी पड़ी। इसके बाद भी वे ऑनलाइन गेमिंग से खुद को दूर नहीं कर पा रहे हैं। दो दिन पहले उनके पति ने 1.75 लाख रुपये दांव पर लगा दिए।




तहरीर मिलने पर दर्ज होगा केस


साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व विनियमन विधेयक, 2025 अब कानून बन गया है। इस कानून के अनुसार ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now