Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

तीन साल से बिना सूचना के महिला शिक्षामित्र अनुपस्थित

On: August 30, 2025 4:48 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

गौर। प्राथमिक विद्यालय गौर में तैनात महिला शिक्षामित्र बिना किसी सूचना के तीन साल से अनुपस्थित चल रही हैं। उपस्थिति पंजिका पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उन्हें लगातार अनुपस्थित दिखाते आ रहे हैं। इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


प्राथमिक विद्यालय गौर में तैनात महिला शिक्षामित्र अंजू वर्मा 1 जनवरी 2022 से 24 अगस्त 2023 तक लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहीं। बीच में 25 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक पांच दिन ड्यूटी करने के बाद 31 अगस्त 2023 से अनुपस्थित चल रही हैं। उन्होंने अब तक विद्यालय या विभाग को कोई सूचना नहीं दी है। प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मराज ने बताया कि लगभग तीन वर्षों से महिला शिक्षामित्र अंजू वर्मा विद्यालय नहीं आ रही हैं। उनकी अनुपस्थिति की सूचना विभाग को कई बार दी गई है। पूर्व में तैनात रहे बीईओ की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था।



बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि अनुपस्थिति के दौरान यदि शिक्षामित्र का वेतन निकला होगा तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना किसी सूचना के लंबे समय तक अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रकरण संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराई जाएगी

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now