नई दिल्ली, । भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) जल्द ही देशभर में एक साथ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराएगा। जल्द ही इसके तारीखों की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
आयोग ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा है। भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एसआईआर की तैयारियों का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि सीईसी ने सभी राज्यों से बिहार में एसआईआर कराने में सामने आई चुनौतियों को ध्यान में रखकर तैयारी करने को कहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे राज्यों की मतदाता सूचियां तैयार रखें।
किसी केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता न हों
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता न हों। समान कार्यान्वयन हो, मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद माना जा रहा है कि अन्य राज्यों में एसआईआर के दौरान आधार कार्ड भी मान्य दस्तावेजों की सूची में होगा।
पूरे देश में मतदाता सूची के सत्यापन का ऐलान जल्द
By Basic wale
On: September 12, 2025 7:21 AM


