Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

BLO UPDATES : अब दो जगहों से नहीं बन सकेंगे मतदाता, स्टेट वोटर नंबर से होगी पहचान, बीएलओ खुद कर सकेंगे संशोधन

On: September 14, 2025 7:49 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

प्रतापगढ़। पहली बार पंचायत चुनाव से पूर्व ही ग्राम पंचायतों के मतदाताओं को नौ डिजिट के स्टेट वोटर नंबर (एसवीएन) दिए जाएंगे ताकि वे दो जगह से मतदाता न बन सकें। ये स्टेट वोटर नंबर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के एपिक नंबर की तर्ज पर मतदाताओं के विशेष पहचान पत्र होंगे।





वर्ष 2026 में होने वाले संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके तहत 18 अगस्त से जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जनपद के 17 ब्लॉक के 1148 पंचायतों में बीएलओ व सुपरवाइजर की तैनाती हुई है।



बताया गया कि किसी दूसरे स्थान पर जाने के बाद भी पंचायत चुनाव के लिए यह नंबर अपरिवर्तित रहेगा। पुनरीक्षण में जो नए नाम जुड़ेंगे, उन्हें बाद में स्टेट



वोटर नंबर जारी होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के एपिक नंबर की तरह यह नंबर एलॉट किया जा रहा है।





बीएलओ खुद कर सकेंगे संशोधन


सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने ई-बीएलओ एप में बदलाव किए हैं। बीएलओ को खुद ही संशोधन की सुविधा दी जा रही है। एप के माध्यम से बीएलओ मतदाता की पहचान से जुड़े संशोधन, विलोपन आदि खुद ही कर सकेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now