Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

यूपी में 46 IAS अफसरों के तबादले, दस जिलाधिकारियों समेत 46 आईएएस अफसरों का तबादला

On: October 29, 2025 10:29 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

लखनऊ : यूपी में 46 IAS अफसरों के तबादले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू किए जाने से पहले ही दस जिलों के डीएम, तीन मंडलायुक्त और तीन नगर आयुक्तों समेत 46 आईएएस अधिकारियों को बदल दिया गया है। हाथरस, सीतापुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, कौशांबी, बलरामपुर, ललितपुर, श्रावस्ती, रामपुर के डीएम बदले गए हैं, जबकि विंध्याचल, सहारनपुर,मेरठ मंडल के मंडलायुक्त का तबादला हुआ है।

यूपीसीडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को एमडी पावर कारपोरेशन के साथ ही प्रबंध निदेशक उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन बनाया है। महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश विंध्याचल के मंडलायुक्त बने हैं। उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन एमडी डा. रूपेश को सहारनपुर मंडलायुक्त, भानुचंद्र मंडलायुक्त मेरठ बनाए गए हैं।

इन जिलों के डीएम हटाए गए : हाथरस के डीएम राहुल पाण्डेय को हटा दिया गया है। वो अब लखनऊ में सचिव राज्य कर होंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स को डीएम हाथरस, सिद्धार्थनगर के डीएम राजागणपति आर. को सीतापुर, चित्रकूट डीएम शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग डीएम चित्रकूट, राज्य कर विशेष सचिव कृतिका ज्योत्सना डीएम बस्ती, प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अमित पाल डीएम कौशांबी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विपिन जैन डीएम बलरामपुर, झांसी नगर आयुक्त सत्य प्रकाश डीएम ललितपुर, अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी पाण्डेय को डीएम श्रावस्ती, अजय द्विवेदी डीएम रामपुर बनाए गए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now

और पढ़ें