Primary ka Masterअवकाश सूचनानई भर्तीमौसम69000 भर्तीResultशिक्षक डायरीशिक्षा विभागTeachers StoryArticleEducationप्रशिक्षण लिंकशिक्षामित्र न्यूज़आध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत कम गणना प्रपत्र बांटने वाले 13 जिलों को चेतावनी

On: November 12, 2025 10:38 AM
Follow Us:
Basic Wale | Primary Ka Master

लखनऊ की बीएलओ दीपाली की सराहना

लखनऊ के मध्य विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-85 की बीएलओ दीपानी निगम ने अपने बूथ पर लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग कर ली है। ऐसे में उनकी सीईओ ने सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे बीएलओ को प्रोत्साहित किया जाए।

लखनऊ,। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाताओं को वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों की प्रगति की मंगलवार को समीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम से फॉर्म वितरण की जानकारी ली। ऐसे 13 जिले जहां पर अभी तक 50 प्रतिशत से कम गणना प्रपत्र बांटे गए हैं, उन्हें चेतावनी दी कि वह काम में तेजी लाएं।

सीईओ ने गणना प्रपत्रों के वितरण की धीमी गति पर जिन 13 जिलों को चेतावनी दी उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, मुरादाबाद, महोबा, कानपुर देहात, आगरा, उन्नाव, जौनपुर, अमरोहा, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया व रायबरेली शामिल है। वहीं पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 15.44 करोड़ मतदाताओं में से 9.38 करोड़ मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटा गया है यानी अभी तक 60 प्रतिशत मतदाताओं को ही गणना प्रपत्र बीएलओ ने बांटे हैं। ऐसे में बचे 40 प्रतिशत मतदाताओं को हर हाल में 15 नवंबर तक यह फॉर्म वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएलओ मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मदद करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Facebook

Join Now